25.6 C
Raipur
Friday, October 18, 2024

आचार संहिता लगते ही रायपुर में पकड़ाया 10 करोड़ का सोना, तीन आरोपी गिरफ्तार, बस्तर के रास्ते राजधानी पहुंचा गहनों से भरा बैग…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सोना तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। भाटागांव न्यू बस स्टैंड में पुलिस ने करीब 10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। पुलिस ने सोना की तस्करी कर रहे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। सोना जगदलपुर से एक बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड कर लाया गया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैग में 10 करोड़ का सोना बरामद किया। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक सोना तस्करी की सूचना पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया था। सोने का आभूषण प्रदेश के कई बड़े सराफा कारोबारियों का होने का संदेह है। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने करोड़ों रुपये का सोना बरामद होने की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) को दे दी है। आईटी की अफसरों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से ज्वेलरी से संबंधित दस्तावेज और कहां ले जाने सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की है। रायपुर के दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए अभी आदर्श आचार संहिता भी लागू है।

पिछले सप्ताह 9 करोड़ की चांदी जब्त हुई थी
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को ज्वलेरी से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं दिखाया है, इसलिए सोने की तस्करी का अंदेशा है। फिलहाल, पुलिस और आईटी की टीम सोने तस्करी की जांच कर रही है। बता दें कि मौदहापारा इलाके में बीते सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की थी। चांदी का यह जखीरा आगरा से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंचा था। जब्त चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ आंकी गई थी, लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारी चांदी के मालिकों का पता नहीं लगा सकी है। अब सोना पकड़ाने से हड़कंप मच गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here