32.1 C
Raipur
Friday, October 18, 2024

छत्तीसगढ़ के PHE विभाग में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर होगी भर्ती, CM विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग से मिली मंजूरी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बाट जो रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में इंजीनियर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से 181 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। नई भर्ती से विभाग के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था भी बेहतर होगी।

पीएचई विभाग में उप अभियंता, अनुरेखक, सहायक ग्रेड-3 सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। इसमें उप अभियंता (सिविल) के 118, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10, अनुरेखक के 37, सहायक ग्रेड-3 के 02, केमिस्ट के 12 और वाहन चालक के 02 पद शामिल हैं।

नई भर्तियां न केवल विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि इससे नागरिक सेवाओं में भी सुधार होगा एवं योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सकेगा। पेयजल की गुणवत्ता और आपूर्ति व्यवस्था भी बेहतर होगी। नल-जल जैसी फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा। भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी पूरी तैयारी रखें और नोटिफिकेशन के बाद अच्छे पढ़कर आवेदन जरूर करें।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here