26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सरकारी नौकरी, ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग की मंजूरी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दी जा रही है। मुख्यमंत्री साय द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 650 और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 181 पदों में भर्ती की घोषणा के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की जाएगी। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी मिल गई है। इसमें राज्य स्तर के कुल 9 और जिला स्तरीय 228 पद शामिल हैं। राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर और लेखापाल के एक-एक पद एवं भृत्य के दो पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।

जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पदों में जिला मिशन प्रबंधक के 2, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21, विकासखंड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 और लेखा सह एमआईएस सहायक के 49, कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद मिशन की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here