Government Job: इंडियन एयर फोर्स ने विभिन्न पोस्ट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह वैकेंसी में फ्लाइंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, एंट्री और अन्य डिपार्टमेंट में है। ऐसे कैंडिडेट जो इसके लिए अप्लाय करना चाहते हैं वे 1 दिसंबर से इंडियन एयर फोर्स के ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर अपना एप्लिकेशन कर सकते हैं।
AFCAT 2024 में भाग लेने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न पदों के लिए क्वालिफिकेशन अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। आवेदन करने से पहले एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर पूरी डिटेल जरूर पढ़ लें। इंडियन एयर फोर्स के जरिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 327 (महिला एवं पुरुष) पदों पर भर्ती की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- AFCAT (फ्लाइंग): 38 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- L): 125 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/ AE- M): 50 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल / एडमिन): 50 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल / LGS): 13 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल / अकाउंट्स): 13 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल / एजुकेशन): 10 पद
- AFCAT ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल / वीपन सिस्टम WS ब्रांच): 17 पद
- मेटरोलॉजी एंट्री : 11 पद
- NCC स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग) : PC के लिए CDSE वैकेंसी की 10% सीटें और SSC के लिए AFCAT वैकेंसी की 10% सीटें
आयु सीमा
AFCAT के विभिन्न पदों पर अप्लाय करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि ग्राउंड ड्यूटी या टेक्निकल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष तय की गई है। NCC सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लिकेशन फीस
AFCAT Entry पदों के लिए फीस 250 रुपये है, जबकि NCC स्पेशल & मेटरोलॉजी के पदों पर एप्लिकेशन के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं है।
सैलरी स्ट्रक्चर :
फ्लाइंग ऑफिसर की सैलरी 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह तक होगी। अन्य की सैलरी की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद नहीं है।
ऐसे करें अप्लाय :
- कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाएं।
- यहां सबसे पहले अपनी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- फिर कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड इमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड से कैंडिडेट्स को लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें। इसके एप्लिकेशन फीस भरनी होगी।
- एप्लीकेशन करने का डायरेक्ट लिंक (यह लिंक 1 दिसंबर को एक्टिव होगा)