SBI Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (एमएमजीएस-II) के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती नियमित आधार पर होगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2024 है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े और योग्यता होने पर अप्लाय कर सकते हैं।
योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। आईआईबीएफ द्वारा फॉरेक्स में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- बतौर एग्जिक्यूटिव किसी भी शेड्यूल्ड बैंक में ट्रेड फाइनेंस में दो वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
- न्यूनतम 23 और अधिकतम 32 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2023 के आधार पर होगी।
- अधिकतम आयु में सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी।
- वेतनमान 48,170 रुपये से 69,810 रुपये देय होगा।
चयन प्रक्रिया
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।
- साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंटीमेशन/ कॉल लेटर ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा या बैंक की वेबसाइट पर सूचना अपलोड की जाएगी। नियुक्ति स्थल हैदराबाद और कोलकाता संभावित है। प्रोबेशन अवधि 6 माह की होगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
- भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- विज्ञापन के अंतर्गत नियमित आधार पर विशेषज्ञ संवर्ग के अधिकारियों की भर्ती पर क्लिक करें।
- अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फीस भरें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।