18.4 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के IAS-IPS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किन अफसरों को बनाया ऑब्जर्वर…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण और हरियाणा में एक चरण में मतदान होंगे। वहीं दोनों राज्यों में वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। निर्वाचन आयोग ने सेंट्रल ऑब्जर्वर (पर्यवेक्षक) की नियुक्ति कर ली है।

पर्यवेक्षकों में छत्तीसगढ़ के 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसरों को भी शामिल किया गया है। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 9 IAS और 3 IPS ऑब्जर्वर बनाया है। नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को नई दिल्ली बुलाया गया है, जहां सुबह 9 बजे से चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग होगी। बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई अफसरों को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इन अफसरों को बनाया ऑब्जर्वर
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों को ऑब्जर्वर बनाया है, उनमें हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जयप्रकाश मौर्या, संजीव कुमार झा, विनित नंदनवार और ऋतुराज रघुवंशी शामिल हैं। वहीं ऑब्जर्वर बनाए गए तीन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसरों में प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा और उदय किरण का नाम शामिल है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here