रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के 8 अफसरों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) का सचिव बनाया गया है। जीएडी का अतिरिक्त प्रभार आईएएस अन्बलगन पी. के पास था, जिसे वापस लिया गया तथा उनके बाकी विभाग यथावत रहेंगे। आईएएस रमेश शर्मा को उनके विभिन्न प्रभार के साथ अब मार्कफेड का एमडी बनाया गया है। इस पद को उनके समकक्ष भी घोषित किया गया।
आईएएस जितेंद्र शुक्ला को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का एमडी बनाया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रहे केडी कुंजाम को राजस्व एवं आपदा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अन्बलगन पी. को उनके मौजूदा प्रभार के साथ खाद्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस टोपेश्वर वर्मा राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाए गए हैं। केडी कुंजाम को विशेष सचिव-राजस्व और आपदा प्रबंधन के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की उप सचिव डा. फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है।
इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार
- अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
- अनबलगन पी को खाद्य नागरिक आवृत्ति एवं उपयोगिता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
- जितेंद्र कुमार शुक्ला को वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार।
- विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव जन शिकायत एवं निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
- डॉक्टर फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार।
- टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल बिलासपुर के सदस्य बनाए गए हैं।
- रमेश कुमार शर्मा को मार्कफेड के प्रबंध संचालक के तौर पर नियुक्त किया गया है।