33.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

छत्तीसगढ़ में 2 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, इन दो IAS को मिली जिम्मेदारी, GAD ने जारी किया आदेश, देखिए लिस्ट…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ शासन ने दो जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए हैं। 2008 बैच के IAS राजेश सिंह राणा को सारंगढ़- बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया है। वहीं 2008 बैच के IAS शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।

आदेश के मुताबिक प्रभारी सचिव को महीने में कम से कम एक बार जिले का भ्रमण कर समीक्षा करनी है और दौरे से संबंधित टीप हर महीने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजनी होगी। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2024 को प्रभारी सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। उस आदेश में सारंगढ़-बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव 2005 बैच के आईपीएस नीलम नामदेव एक्का को बनाया गया था। वहीं खैरागढ़ छुईखदान-गंडई का प्रभारी सचिव आईएएस महादेव कांवरे को बनाया गया था।

बता दें कि पिछले दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल में 2008 बैच के IAS महादेव कांवरे को रायपुर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं 2005 बैच के IAS नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर का नया कमिश्नर (संभाग आयुक्त) बनाया गया है। दोनों सीनियर आईएएस को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने अब नए प्रभारी सचिव के नामों की घोषणा की है। दोनों आईएएस कई जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here