29.1 C
Raipur
Friday, October 18, 2024

रायपुर में IT की रेड, रोड लाइंस कारोबारी के दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रहे अफसर, हथियारों से लैस जवान भी तैनात

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर विभाग (IT) ने छापा मारा है। मोवा-पंडरी इलाके में गुरुवार को आईटी के अधिकारियों ने श्रीनिवास रोड लाइंस के ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग को टैक्स में चोरी का बड़ा इनपुट मिला है, जिसके बाद अधिकारियों की टीम ने यहां दबिश दी। आईटी के अफसर दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। सशस्त्र जवान दफ्तर के बाहर तैनात हैं। किसी को अंदर से बाहर और बाहर से किसी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को टैक्स में चोरी का बड़ा इनपुट मिला है, जिसके बाद गुरुवार को अफसरों की टीम ने मोवा-पंडरी इलाके में दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रवि अग्रवाल नाम के कारोबारी का रोड लाइंस का कारोबार है। ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर फर्जी बिल जारी करने, टीडीएस की कटौती की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी। फिलहाल यहां अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आईटी अफसर किसी तरह की जानकारी भी नहीं दे रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here