IND vs AUS World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का मुकाबला खेला गया, जिसे भारत ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से जीत लिया। मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक हासिल कर लिए हैं। भारत की जीत का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज पहला मैच चेन्नई में खेला गया। इस मौके पर भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में ही 3 विकेट गवां दिए। इसके बाद पारी को संभालते हुए कोहली और केएल राहुल ने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकालता। कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 97 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया विश्वकप के पहले मुकाबले में कब्जा करने में कामयाब रही। भारत ने 200 रनों का लक्ष्य 41.2 ओवर पूरा किया।
विश्वकप के पहले ही मैच में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को कोहली और केएल राहुल ने बड़ी आसानी से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई। शुरुआत में ही रोहित, इशान और श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पारी को दोनों बल्लेबाजों ने संभाला। दोनों ने अंत तक खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 165 रनों की शानदार साझेदारी की।
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। वहीं वार्नर ने भी 41 रनों का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने 28, लाबुशाने ने 27, मैक्सवेल ने 15 और कमिंस ने भी 15 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और सिराज, अश्विन और हार्दिक को 1-1 विकेट लिए।
CM भूपेश बघेल और Ex CM डॉ. रमन ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा- “राहुल” और कोहली की शानदार बल्लेबाजी…
“विराट” विजय की “हार्दिक” बधाई। कुल मिलाकर मजा आ गया! INDIA (भारत) को जीतते देखने की विपक्षी टीमों को आदत डाल लेनी चाहिए। वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने टीम इंडिया की जीत पर X पर लिखा- ‘आरम्भ है प्रचंड IN क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों समेत देशवासियों को अनंत बधाई। INDvAUS के इस रोमांचक मुकाबले में दबाव के बीच विराट कोहली और केएल राहुल के बेहतरीन बल्लेबाजी कर दिल जीत लिया। वर्ल्ड कप के आगामी मैच के लिए टीम को शुभकामनाएं।’