रायपुर. न्यूजअप इंडिया। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस अफसरों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 1994 बैच के वरिष्ठ IAS मनोज पिंगुआ को राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है। वन विभाग के साथ-साथ गृह, जेल और आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज पिंगुआ को 1 जनवरी 2024 से प्रमोशन का लाभ मिलेगा। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही IAS ऋचा शर्मा, IAS निधि छिब्बर और IAS विकास शील को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। यह सभी अफसर 1994 बैच के आईएएस हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से दो आदेश जारी किया गया है। चार प्रमुख सचिवों प्रमोशन के बाद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। वहीं 7 IAS सचिव बनाए गए हैं। 1994 बैच के आईएएस के साथ 2008 बैच के IAS अफसरों को सचिव प्रमोट किया गया है। जिन अफसरों को पदोन्नत किया गया है, उनमें शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश राणा, श्रमायुक्त भीम सिंह, सरगुजा कमिश्नर शिखा राजपूत, पंजीयक सत्यनारायण राठौर, विशेष सचिव महादेव कांवरे, कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा, कमिश्नर श्याम धावड़े और विशेष सचिव शारदा वर्मा शामिल है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में किन अफसरों को प्रमोशन मिला यह भी जानिये…


