Government Jobs : भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (RRB ALP) 2024 के आवेदकों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने बीते जनवरी महीने में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में रिक्त पदों में तीन गुना इजाफा करने का फैसला लिया किया है। अब असिस्टेंट लोको पायलट की वैकेंसी 5696 से बढ़कर 18 हजार 799 हो गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड एक सप्ताह के भीतर संशोधित नोटिफिकेशन (विज्ञापन) जारी करेगा।
बिलासपुर जोन यानी छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में 3937 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती होगी। पहले चरण में 1192 पदों पर भर्ती होगी। वैकेंसी बढ़ाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने सभी आरआरबी को च्वॉइस रिवाइज करने का अवसर देने का भी निर्देश दिया है। इसका मतलब यह है कि अब अभ्यर्थी अपने फॉर्म में अपनी वरीयता में बदलाव कर सकेंगे। असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के आवेदक भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जरूर देखते रहें।
रेलवे में असिस्टेंट पायलट की जोन वाइज वैकेंसी
- मध्य रेलवे, पहले – 535, अब बढ़ी वैकेंसी – 1783
- मध्य-पूर्व रेलवे, पहले- 76, अब बढ़ी वैकेंसी – 76
- पूर्वी तटीय रेलवे, पहले – 479, अब बढ़ी वैकेंसी- 1595
- पूर्वी रेलवे, पहले – 415, अब बढ़ी वैकेंसी – 1382
- उत्तर-मध्य रेलवे, पहले – 251, अब बढ़ी वैकेंसी- 802
- पूर्वोत्तर रेलवे, पहले- 43, अब बढ़ी वैकेंसी -143
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, पहले – 129, अब बढ़ी वैकेंसी – 428
- उत्तर रेलवे, पहले – 150, अब बढ़ी वैकेंसी- 499
- उत्तर-पश्चिम रेलवे, पहले – 228, अब बढ़ी वैकेंसी- 761
- दक्षिण-मध्य रेलवे, पहले- 585, अब बढ़ी वैकेंसी – 1949
- दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे, पहले – 1193, अब बढ़ी वैकेंसी – 3973
- दक्षिण पूर्व रेलवे, पहले – 300, अब बढ़ी वैकेंसी- 1001
- दक्षिणी रेलवे, पहले- 218, अब बढ़ी वैकेंसी- 726
- दक्षिण पश्चिम रेलवे, पहले- 473, अब बढ़ी वैकेंसी – 1576
- पश्चिम मध्य रेलवे, पहले -219, अब बढ़ी वैकेंसी- 729
- पश्चिमी रेलवे, पहले- 413, अब बढ़ी वैकेंसी- 1376
भर्ती परीक्षा जून से अगस्त के बीच प्रस्तावित
रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा जून से अगस्त के बीच प्रस्तावित है। चयन प्रक्रिया के चार चरण होंगे। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इसके बाद सीबीटी-2 फिर कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन…। सीबीटी-1 और सीबीटी-2 दोनों में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी।