IPL 2024, Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में जिन 2 टीमों के बीच फाइनल होना है उनके नाम तय हो गए हैं। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल में एंट्री की है। एक दिन बाद यानी 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खिताबी भिड़ंत होगी, जो भी टीम चैंपियन बनेगी उसे प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों मिलेंगे। हारने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है। दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की टीम को भी करोड़ों मिलेंगे।
हम आपके लिए इस सीजन की आईपीएल प्राइज मनी डिटेल और इस लीग में दिए जाने वाले अवार्ड की डिटेल लाए हैं। आईपीएल 2024 में प्राइज मनी 46.5 करोड़ रखी गई है। 2024 की चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उप विजेता यानी रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ जबकि चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दो महीने से चल रहा आईपीएल का रोमांच अब फाइल की ओर है।
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने पर क्या मिलेगा?
IPL में प्राइज मनी के अलावा कुछ खास अवॉर्ड भी दिए जाते हैं, जिसमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप शामिल हैं। ऑरेंज कैप पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है, जिसे कैप के साथ 15 लाख रुपए मिलते हैं। इस सीजन में विराट कोहली इसके दावेदार हैं। वहीं जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप के साथ 15 लाख रुपए मिलते हैं, जिसके दावेदार फिलहाल हर्ष पटेल दिख रहे हैं।