रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के सर्चिंग के दूसरे दिन 5 करोड़ की बेहिसाब नकदी जब्त हुई है। इसके साथ ही विभिन्न बैंकों में 12 लॉकर, भारी मात्रा में कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और लूज पेपर जब्त किए गए हैं। आईटी के करीब 400 टैक्समैन ने प्रदेश में 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के करीब 50 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। रायपुर में 49 परिसर और बेमेतरा जिले में एक परिसर को आयकर विभाग ने जांच के दायरे में लिया है। इस छापामार कार्यवाही में 150 सुरक्षा जवानों के साथ पूरे देश के करीब 400 टैक्समैन तलाशी अभियान में शामिल हैं। फिलहाल सभी स्थानों पर सर्च जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद संभवतः अब तक का सबसे बड़ा कर घोटाला की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग ने सबसे बड़ी कार्यवाही शुरू की है। प्रदेश में 18 प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं के रायपुर में 49 परिसर और बेमेतरा जिले में एक परिसर को आयकर विभाग ने अपने जांच दायरे में लिया है। इस छापामार कार्यवाही में चेन्नई, रांची, पटना, नागपुर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर के करीब 350 टैक्समैन तलाशी अभियान में शामिल हैं। इस कार्यवाही में पहले दिन की तलाशी में रायपुर में एक अनाज कारोबारी के पास से 2 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है, जबकि ऑपरेशन के दौरान सामने आई शेष नकदी, सोना और अन्य अघोषित संपत्तियों की मात्रा निर्धारित करने का काम चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, 30 से अधिक कार्यालय और फैक्ट्री परिसरों के अलावा, 50 परिसरों में 20 आलीशान आवास शामिल हैं, जिन्हें आयकर के अफसरों ने खंगाला है।
अहमदाबाद की फोरेंसिक टीम रायपुर पहुंची
आज की कार्यवाही में सभी स्थानों से 6 किलो सोना मिला है। आयकर विभाग ने अहमदाबाद से 10 सदस्यीय सायबर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम रायपुर पहुंची है, जिसने 165 लैपटॉप, कंप्यूटर की क्लोनिंग कर जांच की है। सभी स्थानों पर 132 (4) आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इन ठिकानों पर 2020 से कोविड के समय से आईटी की नजर थी। 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी के खुलासे की आशंका है। अभी 2 दिन और कार्यवाही चलने की संभावना है।