23.1 C
Raipur
Wednesday, November 20, 2024

छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारी यहां IT की रेडः रायपुर और रायगढ़ में चल रही जांच, ओडिशा में भी पड़ा छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार भी आयकर विभाग (IT) की टीम ने दस्तक दी है। आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह रायपुर के स्वर्ण भूमि कालोनी स्थित एक स्टील कारोबारी राकेश अग्रवाल के घर और फैक्ट्री में दबिश दी। आयकर विभाग द्वारा इस कारोबारी के पांच पार्टनरों के छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और ओडिशा स्थित ठिकानों में भी दबिश दी गई है। राकेश अग्रवाल लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश के आयकर अफसर शामिल हैं।

आईटी की टीम ने लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक के स्वर्णभूमि स्थित घर समेत फैक्ट्री और कई ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि, इनके 5 पार्टनर्स के छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा स्थित ठिकानों पर भी आईटी अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जांच के दौरान अफसरों ने बड़ी संख्या में लेन-देन के बोगस दस्तावेज, कच्ची रसीदें, निवेश, स्टाक से अधिक निर्मित और अर्धनिर्मित माल तथा बेहिसाब खर्च की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। रायपुर के स्वर्ण भूमि कालोनी स्थित घर में टीम को कंप्यूटर, लैपटाप में गोपनीय लेन-देन का हिसाब भी मिला था। इसका उपयोग कारोबारियों द्वारा किया जाता था। आईटी अफसरों की जांच देर रात तक चलने की बात कही जा रही है। रायपुर में आईटी की रेड के बाद कारोबारियों में एक बार फिर हड़कंप है।

जुलाई में छत्तीसगढ़ में आई थी IT
बता दें कि जुलाई महीने में भी आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़ के स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में छापा मारा था। आयकर विभाग की 150 सदस्यीय टीम ने एक साथ स्टील, कोल कारोबारी, पावर, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के घर व दफ्तर में दबिश दी थी। मालूम हो कि आयकर अफसरों की जबलपुर और भोपाल की 80 सदस्यीय टीम दो दिन पहले ही रायपुर पहुंच गई थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here