16.2 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

JCCJ ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

रायपुर.न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरों पर है। कांग्रेस-भाजपा ने 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)- JCCJ ने 5 उम्मीदवारों के नामों की तीसरी सूची जारी की है। इससे एक दिन पहले जेसीसीजे ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। JCCJ ने पहली सूची में 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी अब तक 32 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की तीसरी सूची में सामरी सीट से प्रभा बेला मरकाम, लोरमी से सागर सिंह बैस, मुंगेली से सरिता भारद्वाज, जांजगीर-चांपा से रविंद्र द्विवेदी (गुड्डू महाराज), महासमुंद से राशि महिलांग शामिल हैं।

एक दिन पहले जेसीसीजे ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें प्रेमनगर से जगलाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, कोटा से डॉ. रेणु जोगी, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय, मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज, अकलतरा से डॉ. ऋचा जोगी, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण गुरुसाईं, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भिलाई नगर से जहीर खान को प्रत्याशी बनाया गया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here