जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर को ओडिशा और विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली केके लाइन पर तीसरे दिन भी रेल सेवा बहाल नहीं हो पायी है। कोरापुट और जैपुर के बीच मनाबार और जरटी स्टेशन के पास हुए लैंड स्लाइड से यात्री और मालगाड़ियां बंद है, जिससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। लैंड स्लाइड की वजह से ओएचई और ट्रैक को नुकसान हुआ है। मार्ग बहाल करने 18 जेसीबी और टिप्पर को लगाया गया है। डीआरएम सहित रेलवे की टीम खुद मौके पर है।
बता दें कि रविवार की रात केके रेल लाइन पर मनाबार और जरटी स्टेशन के पास लैंड स्लाइड की घटना हुई थी। पहाड़ का पूरा मलबा ट्रैक पर आ गया। इसकी वजह से जगदलपुर और दंतेवाड़ा का रेल संपर्क ओडिशा सहित दूसरे राज्यों से कट गया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और किरंदुल तक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन चलती है। इसी रूट से विशाखापटनम तक लौह अयस्क का परिवहन भी होता है। लैंड स्लाइड की घटना रविवार को हुई थी। पिछले तीन दिनों से रेल लाइन बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। लगभग 15 से 20 घंटे का समय और लगने की बात कही जा रही है।
एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शार्ट टर्मिनेंट
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि समलेश्वरी एक्सप्रेस, राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस, हीराखड एक्सप्रेस, नाइट एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर को शार्ट टर्मिनेंट किया गया है। ट्रेनें कोरापुट तक आएगी और वहीं से लौट जाएगी। कोरापुट-जगदलपुर के बीच कोई सेवा नहीं है। ट्रेनें बंद होने से बस्तर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस्तर के लोग इलाज करान बीते 48 घंटे के अंदर ही रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद के नेतृत्व में वाल्टेयर मंडल के वरिष्ठ अफसरों की टीम साइट पर हैं। खराब मौसम के बावजूद रेल लाइन बहाली का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।