25.2 C
Raipur
Tuesday, July 1, 2025

लैंड फॉर जॉब घोटाला केस: दिल्ली की अदालत ने लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा को दी जमानत, अब 16 अक्टूबर को सुनवाई

नई दिल्ली.एजेंसी। लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत मिल गई है। 50 हजार के मुचलके पर सभी को नियमित जमानत दी गई है। अब 16 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होगी। इधर CBI ने जमानत का विरोध कर हुए कहा था कि सभी आरोपी बड़े पद पर हैं। ये केस को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं लगता।

दिल्ली पहुंचने पर लालू यादव ने कहा था कि सुनवाई होती रहती हैं…हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे हमें डरना पड़े। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी के राज में जो सच बोलेगा उसके ऊपर तो कार्रवाई होती ही है… ये लोग एजेंसियों और पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं। दरअसल, 22 सितंबर को CBI की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था। सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा था। लैंड फॉर जॉब्स केस में कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट भी कोर्ट ने मंजूर कर ली है। उनके खिलाफ भी केस चलेगा।

लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का केस
लैंड फॉर जॉब्स मामले में पहले ही राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व CM राबड़ी देवी, बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। नए केस में भी तेजस्वी यादव के साथ साथ लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है। CBI ने 3 जुलाई को तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। CBI के मुताबिक, उनकी तरफ से लालू यादव के अलावा रेलवे के 3 अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की अनुमति मांगी थी, जो मिल गई है। बता दें कि लैंड फॉर जॉब्स मामला तब का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। यह केस रेलवे में की गई नियुक्तियों से संबंधित था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here