28.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल, 4 फरवरी को होगी अगली सुनवाई…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की रातें फिर से 4 फरवरी तक जेल में ही गुजरेंगी। दरअसल शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में आज ईडी ने पेश किया था, जहां से कोर्ट ने 14 दिन यानी 4 फरवरी तक की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। मंत्री कवासी लखमा को आज सात दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश किया।

बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने 15 जनवरी 2025 को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 21 जनवरी तक उन्हें रिमांड पर भेजा गया था। इससे पहले 28 दिसंबर 2024 को ED ने लखमा और उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी की थी। 3 और 9 जनवरी को भी लखमा से ईडी अफसरों ने रायपुर दफ्तर में पूछताछ की गई थी। मंगलवार को रिमांड अवधि समाप्त खत्म के बाद ED फिर से उन्हें विशेष अदालत में पेश किया था।

कवासी लखमा पर ये बड़े आरोप
छत्तीसगढ़ में 2019 से 2022 के शराब घोटाला हुआ। उस समय भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में थी। उस समय कवासी लखमा राज्य के आबकारी मंत्री थे। ED का आरोप है कि लखमा ने शराब घोटाले में हर महीने दो करोड़ रुपये लिए। कोंटा (सुकमा जिला) से विधायक लखमा पर ईडी ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने राज्य के सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया। शराब सिंडिकेट की वजह से सरकार को 2161 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व की हानि हुई है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here