20.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में 3 फेज में होगी वोटिंग, आपके लोकसभा क्षेत्र में किस दिन मतदान, पढ़ें डिटेल

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को एक सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को बस्तर और 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी। 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीटों में वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे।

लोकसभा चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ प्रमुख राज्यों में से एक माना जाता है। सत्ता परिवर्तन के बाद अब यहां बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं। फिलहाल राज्य की 9 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है तो वहीं 2 कांग्रेस के खाते में है। बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर बहुमत हासिल करने के लिए पूरी कोशिश में है। कांग्रेस इस चुनाव में सीट हासिल कर खुद को मजबूत विपक्ष के रूप में स्थापित करने की कोशिश में लगी है।

छत्तीसगढ़ भाजपा का मजबूत गढ़
छत्तीसगढ़ भारत में लोकसभा सीटों की संख्या के मामले में 17वें स्थान आता है। राज्य की 11 सीटों में से 4 सीटें एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए, 1 सीट एससी (SC) उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने राज्य की 9 लोकसभा सीटें जीती थी वहीं कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट पर ही जीत हासिल हो सकी थी। 2019 के पहले के तीन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक और भाजपा को 10 सीटें मिलती रही है।

2019 में कब-कहां हुआ था मतदान
2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में कराए गए थे। छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान हुए थे। चुनाव आयोग ने राज्य में 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को 3 चरणों में मतदान की घोषणा की थी। 2019 में 11 अप्रैल को बस्तर, 18 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर और 23 अप्रैल को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी।

2019 में BJP जीती थी 9 सीटें
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, सरगुजा सीट शामिल है। छत्तीसगढ़ में अब तक कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है। पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें भाजपा ने 11 तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है। बता दें कि वर्तमान में BJP के पास 9 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here