20.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

लोकसभा चुनाव-2024 : बस्तर सीट पर कांग्रेस ने की समन्वयकों की नियुक्ति, जानिए किस नेता को सौंपी गई जिम्मेदारी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में संगठन को मजबूत और जीत पक्की करने नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। कांग्रेस ने बस्तर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में समन्वयकों की नियुक्त की है। कोंडागांव और नारायणपुर में शिशुपाल सोरी, चंदन कश्यप समन्वयक बनाए गए है।

कांग्रेस ने जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए रेखचंद जैन को समन्वयक बनाया गया। वहीं दंतेवाड़ा में राजसमंद बेंजाम को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में दमखम के साथ उतरने को तैयार है।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जल्द
किस लोकसभा सीट से कौन प्रत्याशी होगा इसे लेकर अभी सिर्फ कयासों का दौर चल रहा है। वहीं राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 5 मार्च को होगी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है। चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपने आकाओं और प्रदेश के दिग्गज नेताओं से संपर्क भी साध रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here