भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जमीन विवाद पर बातचीत करने इकट्ठा हुए लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। खूनी संघर्ष में 5 लोगों की मौत हो गई है। दोनों गुट जमीन संबंधी विवाद में सुलह करने पंचायत में करने एकत्रित हुए थे, तभी विवाद बढ़ गया। मृतकों में तीन एक पक्ष और दो लोग दूसरे पक्ष के हैं। यह सनसनीखेज हत्याकांड प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। घटना स्थल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दतिया जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सिविल लाइन थाना इलाके के रेडा गांव में यह हिंसा हुई है। यह गांव दतिया से इंदरगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। गांव में ज्यादातर दांगी और पाल समाज के लोग बहुतायत में रहते हैं। यहां दो पक्षों के बीच जमीन और खेतों में मवेशी चराने संबंधी विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने बुधवार को गांव में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में विवाद सुलझने के बजाय और बढ़ गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। एक-दूसरे पर लोग ताबड़तोड़ डंडे, लाठियां बरसाने लगे। इस बीच फायरिंग भी हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दूसरे जिलों से फोर्स को गांव भेजा गया
घटना के बाद भगदड़ मच गई। सुलह कराने आए पंच और ग्रामीण भागने लगे। हिंसा में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हिंसा में मरने वालों में तीन दांगी समाज और दो अन्य समाज के हैं। हिंसा में दर्जनभर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। इस खूनी घटना के बाद पूरे जिले में तनाव और दशहत का माहौल है। सूचना के बाद बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला टीम के साथ गांव पहुंचे हैं। यह मामला कहीं जातिगत संघर्ष का रूप न ले लें, इसलिए आसपास के जिलों से फोर्स को गांव भेजा गया है। इधर गृहमंत्री का जिले होने के कारण पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।