BHILAI NEWS. न्यूजअप इंडिया.कॉम
जयपुर के 5-स्टार होटल में महादेव ऐप से जुड़े जिस सटोरिये सौरभ आहूजा की 200 करोड़ों की शादी हुई है, वो कभी भिलाई में किराये के मकान में रहने आया था। महादेव सट्टा चलाकर उसने इतना पैसा कमाया कि महज दो से तीन साल में उसने वैशाली नगर में आलीशान घर के साथ लग्जरी गाड़ी और अरबों की संपत्ति बना ली है। इतना ही नहीं, उसने जयपुर राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया और 200 करोड़ रुपये देकर कूकस स्थित 5-स्टार होटल फेयर माउंट को तीन दिन के लिए बुक कर लिया। वहां उसने पूरे होटल को रजवाड़ा स्टाइल में सजवाया। केवल सजावट में ही उसने लगभग एक करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
दरअसल, महादेव सट्टा एप से जुड़े सौरभ आहूजा की शादी जयपुर के आलीशान होटल में 29, 30 जून और 1 जुलाई को थी। शादी पूरी होने के बाद दूल्हा सौरभ आहूजा दो जुलाई की सुबह ही निकल गया था। बाकी मेहमान भी जाने के लिए बस में बैठ गए थे, तभी रायपुर से ईडी की लगभग 12 लोगों की टीम वहां पहुंच गई। सौरभ की शादी अमृतसर पंजाब की रहने वाली युवती से हुई है। बताया जा रहा है कि यह युवती पहले भिलाई में रही है और वहीं से सौरभ और वो एक-दूसरे के करीब आए थे। ईडी ने सौरभ के घरवालों और युवती के घरवालों को पूछताछ के लिए होटल में ही रोक लिया, जिससे उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई थी।
वैशाली नगर में बनाया आलीशान मकान
भिलाई के जिस वैशाली नगर में सौरभ आहूजा और उसका बड़ा भाई हिमांशु आहूजा उर्फ हनी किराये के मकान में रहकर गुजार रहे थे, उसी वैशाली नगर में एलआईजी 41 को खरीदकर उसने उसे तोड़ा और फिर आलीशान घर बनवाया। इसके बाद लग्जरी कार थार सीजी 07 सीजी 1819 भी खरीदा।
भिलाई से शादी में शामिल हुए 100 लोग
सौरभ आहूजा से की शादी में भिलाई से 100 लोग शामिल होने पहुंचे थे। शादी में गए एक व्यक्ति ने बताया कि शादी में इतनी आलीशान व्यवस्था थी कि तीन दिन ऐसा लग रहा था मानो किसी राजा की शादी में आए हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं, जो सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल होने दुबई गए थे।