रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की रिमांड पर चल रहे कैश कोरियर असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को शुक्रवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे। वहीं दमानी बंधुओं की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की बेंच में फैसला सुरक्षित रखा लिया है। इधर ईडी की टीम ने दो आईपीएस को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था।
बता दें कि असीम दास और उसके साथी कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को ED ने पिछले दिनों रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इनके पास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। रकम की बरामदगी रायपुर और भिलाई से हुई थी। इसके बाद एक कथित वीडियो भी सामने आया था, जिसमें शुभम सोनी ने खुद को महादेव एप का मालिक बताते हुए कई खुलासे किए थे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर आरोप लगाए थे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच ईडी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इधर महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी की जांच कार्यवाही जारी है। बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कुछ अन्य व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है। पचपेढ़ी नाका स्थित ईडी के कार्यालय में पूछताछ की गई। ईडी कार्यालय में 9 नवंबर एक आईपीएस से पूछताछ हुई है। आईपीएस से करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। खबरें हैं कि उन्हें अगली तारीख़ दी गई है। उनकी पहली पोस्टिंग के दौरान कई कार्रवाई हुए थे, इससे संबंधित पूछताछ हुई है। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को 10 नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था।
14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया
महादेव सट्टा एप कारोबार से जुड़े दुर्ग पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और उसके साथी असीम दास को ED ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी अब 24 नवंबर तक पुलिस की रिमांड में रहेंगे। कांस्टेबल भीम सिंह पर महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्रकार और रवि उप्पल से संलिप्तता का आरोप है। भीम सिंह 3 बार दुबई का दौरा कर चुका है। वहीं पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर से बीते दिनों करोड़ों रुपये बरामद कर जब्त किया था। महादेव सट्टा एप ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल मचा रखा है। ED की रायपुर, दुर्ग-भिलाई सहित कई जगहों पर कार्रवाई जारी है।
दम्मानी भाइयों की जमानत पर फैसला सुरक्षित
महादेव सट्टा एप मामले में आरोपी सुनील दम्मानी और अनिल दम्मनी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की बेंच में फैसला सुरक्षित रखा गया है। बता दें कि दोनों दम्मानी भाई महादेव सट्टा एप में करोड़ों का हवाला करने के आरोपी हैं। 23 अगस्त को ईडी की टीम ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी कर PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी समेत ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, को गिरफ्तार किया था। ED ने आरोपियों की 2 बार रिमांड ली थी। जमानत याचिका पर सुनवाई में फैसला कोर्ट ने सुरक्षित रखा है। आरोपियों के पक्ष से सुप्रीम कोर्ट के वकील विजय अग्रवाल ने दलील रखी।