22.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

हेल्थ केयर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी दमकल की 6 गाड़ियां, आसमान में दूर तक दिखा धुएं का गुबार…

भिलाई. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कुम्हारी से लगे अकोला गांव के कार्टेल हेल्थ केयर फैक्ट्री लिमिटेड में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत जारी है। आग लगने के दौरान कंपनी में बहुत सारे लोग काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया। आग आखिर कैसे लगी इसकी सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ केयर फैक्ट्री अकोला के खारून नदी के किनारे स्थित है। यह दुर्ग और रायपुर का सरहदी इलाका है। फैक्ट्री में मास्क, सीरिंज, ग्लब्ज और मेडिकल सामान का निर्माण होता है। आग लगने से लाखों रुपये का मेडिकल सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने की वजह सिलेंडर का फटना या फिर शार्ट सर्किट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना की पुलिस और SDRF भी मौके पर पहुंची है।

हेल्थ केयर फैक्ट्री में दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद है। आग की लपटे काफी दूर तक दिखाई दे रही है। आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां लगी हुई है। भीषण आग होने के कारण गोडाउन के अंदर जाने का रास्ता भी नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से आग बुझाने में अभी कुछ समय और लगने की उम्मीद है। आग लगने की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने परिजनों का हाल जानने कंपनी के बाहर पहुंच गए। आग बुझने के बाद नुकसान का आकलन हो पाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here