भिवाड़ी. न्यूजअप इंडिया
राजस्थान के भिवाड़ी में वर्तिका केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक जोरदार ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इसमें 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं 12 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर किया गया है। आग की वजह से फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। दर्जनभर दमकल की गाड़ियों ने छह घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अलवर के खुशखेड़ा औद्योगिक इलाके में स्थित वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में मगंलवार शाम को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आगजनी में 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। कई घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद से ही मौके पर भिवाड़ी पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। कंपनी पूरी तरह से जलकर डैमेज हो चुकी है और कंपनी में अंदर चारों तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है।
भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू ने बताया आगजनी के बाद मंगलवार की रात वर्तिका केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आगजनी की घटना हुई है। हादसे के वक्त कंपनी में 50 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। हादसे के बाद एक डेड बॉडी को निकाला गया था। बुधवार की सुबह कंपनी के अंदर मलवे में दबे तीन और मजदूरों के शवों निकाला गया है। 4 लोगों की मौत हुई है। 12 लोग घायल हुए हैं। शवों को टपूकड़ा अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं स्थानीय प्रशासन के अफसर और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।