31.1 C
Raipur
Tuesday, March 18, 2025

मेयर मीनल चौबे ने बनाई अपनी टीम, 14 एमआईसी सदस्यों के नामों का ऐलान, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी…

RAIPUR. newsupindia.com रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने सोमवार को एमआईसी सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया। महापौर मिनल चौबे ने कहा- सभी जीते हुए 60 सदस्य योग्य हैं विद्वान है, लेकिनर 14 सदस्य नियुक्त करने की बाध्यता है। चारों विधानसभा क्षेत्र कवर हो जाए इसका ध्यान रखा गया है। मीनल चौबे ने कहा कि सभी को अनुभव के आधार पर विभाग सौंपे गए हैं। एमआईसी गठन से शहर के विकास को गति मिलेगी। महिलाओं को भी मौका मिला है। हम सभी शहर के विकास को लेकर काम करेंगे।

ये बनाए गए MIC मेंबर

  • दीपक जायसवाल, लोक कर्म विभाग
  • डॉ अनामिका सिंह, सामान्य प्रशासन विधि कार्य विभाग
  • सरिता आकाश दुबे, महिला एवं बाल विकास विभाग
  • अमर गिदवानी, संस्कृति पर्यटन विभाग
  • भोलाराम साहू पर्यावरण उद्यानिकी विभाग
  • मनोज वर्मा- नगरीय नियोजन, भवन अनुज्ञा विभाग
  • संतोष कुमार साहू- जल कार्य विभाग
  • महेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकेक्षण विभाग
  • खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग
  • संजना हियाल- ST-SC कल्याण विभाग
  • नंद कुमार साहू खेल कूद – युवा कल्याण विभाग
  • गायत्री सुनील चंद्राकर – लोक स्वास्थ्य, खाद्य एवं स्वच्छता विभाग
  • सुमन अशोक पांडेय – विद्युत अभियांत्रिकी विभाग
  • अवतार भारती बागल- राजस्व विभाग
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here