33.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ा झटकाः जमानत याचिका खारिज, 7 दिनों के लिए बढ़ाई हिरासत, कांग्रेसी नेता मिलने जेल पहुंचे…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में हुए हिंसक प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को कोर्ट ने 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में न्यायाधीश अजय खाखा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायिक रिमांड अवधि को आगे बढ़ा दिया है। फिलहाल MLA देवेंद्र यादव अभी जेल में ही रहेंगे।

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित 15 कांग्रेसी नेता विधायक देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल भी पहुंचे थे। इधर बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय ने विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया। अब वे 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहेंगे। बता दें कि बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन मामले में विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

24 को प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 24 अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस विधायकों की बड़ी बैठक रायपुर में हुई है, जिसमें प्रदर्शन की रणनीति पर मंत्रणा की गई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बताया कि इस मामले को लेकर जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करने सभी कांग्रेसी विधायक जाएंगे।

MLA को धोखे से गिरफ्तार कियाः भूपेश
राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद गिरफ्तार भिलाईनगर विधायक से मिलने जेल पहुंचे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर देवेंद्र यादव को धोखे से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। बघेल ने कहा कि देवेंद्र ने बताया है कि उसे FIR की कॉपी नहीं दी है। किस अपराध में गिरफ्तार किया यह भी नहीं बताया। बघेल ने कहा कि देवेंद्र यादव को जितनी भी नोटिस मिली वह धारा 160 के तहत थी, जो गवाही के लिए होती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here