रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने बड़ी हिंसक घटना को अंजाम दिया है। लगातार कहर बनकर बरस रहे जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली बौखलाए हुए हैं। इसी बीच नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर ग्राम अंबेली में IED ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। इस दिल दहला देने वाले IED ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। शहीद जवानों में 6 दंतेवाड़ा, 2 बीजापुर और एक बस्तर जिले का निवासी है।
बीजापुर नक्सल ब्लास्ट में शहीद जवान
- डीआरजी HC 957 बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा, ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर
- बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण, जिला-दंतेवाड़ा
- बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी पिता आशाराम ग्राम व पोस्ट- गुमलनार गिरसापारा, थाना गीदम, जिला दंतेवाडा
- बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव, ग्राम व पोस्ट -छोटे तुमनार, थाना गीदम, दंतेवाड़ा
- बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम पिता गोन्डू, गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार, थाना कुआकोण्डा, जिला-दन्तेवाड़ा
- डीआरजी C/263 डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम, ग्राम पंचायत मड़कामीरास, थाना किरन्दुल, जिला दन्तेवाड़ा
- डीआरजी C/1098 पण्डरू राम पोयाय पिता स्व. जोगा पोयाम ग्राम कावड़गांव रीमापारास थाना-कटेकल्याण, दन्तेवाड़ा
- डीआरजी C/1453 बामन सोढ़ी पिता स्व हड़मा सोढ़ी, ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल, जिला बीजापुर
- वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना, ग्राम आरापुर जगदलपुर, जिला- बस्तर