जगदलपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में एक नक्सली दंपती सहित सात हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपये का इनाम था। इनमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली 8-8 लाख रुपये के इनामी हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने सभी ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले सात नक्सली 2021 में टेकलगुड़ा घटना में शामिल थे, जहां 22 जवान शहीद हुए थे।
एसपी किरण चव्हान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली हेमला हिड़मा उर्फ वागा पर 8 लाख, उसकी पत्नी रव्वा मुके उर्फ भीमे पर भी 8 लाख, बारसे सोना पर 8 लाख, उइके लालू पर 2 लाख, माड़वी कोसी पर 2 लाख, मड़कम हूंगा पर 2 लाख, मुचाकी बुधरा पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसपी ने कहा कि सभी नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों और हत्याओं जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे है। सरेंडर करने वाले सभी 7 नक्सली अपने संगठन में विशेष पदों में काम कर चुके हैं। सरेंडर करने वालों में एक नक्सली नेता हिडमा का गार्ड भी शामिल है।
बीजापुर में भी 3 नक्सलियों का सरेंडर
इधर बीजापुर जिले के गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पीड़िया आरपीसी के एक-एक लाख रुपये के 2 इनामी सहित तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने कहा कि वे समाज की मुख्यधारा में जुड़कर पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं। बीजापुर DSP शरद जायसवाल ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली प्रतिबंधित संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष, जनताना सरकार अध्यक्ष और मिलिशिया सेक्शन प्लाटून डिप्टी कमांडर के पद पर कार्यरत थे।
बस्तर से MMC जोन भाग रहे नक्सली
बस्तर में फोर्स के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली संगठन बैकफुट पर हैं। नए ठिकाने की तलाश में नक्सली अब इधर -उधर भागने लगे हैं। खासकर उत्तर और दक्षिण बस्तर छोड़कर नक्सली एमएमसी जोन की ओर भाग रहे हैं। 19 फरवरी को कवर्धा जिला की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के गढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 4 महिला इनामी नक्सली मारे गए थे। कवर्धा डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए चारों महिला नक्सली भोरमदेव एरिया कमेटी और बोड़ला डिवीजन में सक्रिय थे। नक्सली बस्तर में पुलिस के दबाव के चलते एमएमसी जोन की ओर भाग रहे हैं, लेकिन एमएमसी जोन में सर्चिंग तेज करने से नक्सली संगठन पूरी तरह से बैकफुट पर हैं।