33.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

छत्तीसगढ़ में पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के 11 ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश के साथ मिला IED…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों पर हमला करने वाले 11 संदिग्धों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दबिश दी है। एनआआई की टीम धमतरी और गरियाबंद जिले में संदिग्ध के घरों तक पहुंची है। इन ठिकानों से करीब डेढ़ लाख रुपये कैश, IED, नक्सल साहित्य सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

एनआईए ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाके सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव समेत कुल 11 संदिग्ध लोगों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है। उन्हें प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकवादी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर माना जा रहा है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में पोलिंग पार्टी पर ब्लास्ट किया था, जिसमें ITBP का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था। घटना के बाद फोर्स भेजकर पोलिंग पार्टी को सुरक्षित वापसी शासन द्वारा कराई गई थी। घटना में नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन से जुड़े होने का शक है। एनआईए अभी मामले की जांच कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here