23.5 C
Raipur
Tuesday, July 29, 2025

‘नगरीय निकाय में ओबीसी को 30 फीसदी आरक्षण मिला’, अरुण साव वोले- भ्रम, भय और भ्रष्टाचार कांग्रेस की राजनीति का आधार…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
ओबीसी आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नगरीय निकाय में ओबीसी को 30% आरक्षण मिला है। क्या कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है? अरुण साव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर आरक्षण दिया गया है।

साव ने कहा कि भ्रम, भय और भ्रष्टाचार कांग्रेस के राजनीति का आधार रहा है। कांग्रेस इस तरह की राजनीति करना बंद करे। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस के भ्रम की बातों में जनता नहीं आने वाली है। डिप्टी सीएम साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

साव ने व्यक्तिगत टिप्पणी को निम्न स्तर की राजनीति बताते हुए कहा कि निम्न स्तर की राजनीति से आहत हूं। ये सिर्फ मेरे वकालत पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहे। स्टेट बार कौंसिल, जिन्होंने मुझे डिग्री दी उनका भी अपमान किया है। मेरे साथ सभी वकालत की डिग्रीधारियों का भी अपमान कर रहे हैं। विधानसभा में उनके सभी सवाल का मैंने जवाब दिया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here