17.5 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

PM नरेंद्र मोदी का दावा, छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को बन रही भाजपा की सरकार, CM भूपेश, महादेव और PSC पर क्या कहा जानिये…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनता को रिझाने भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेली और महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढाई-ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। जब ढाई साल पूरा होने को आए तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया। पैसे के दम पर उन्होंने ढाई साल और खरीद लिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरी यह छत्तीसगढ़ में आखिरी सभा है। जहां मैं गया, वहां मुझे वोट मांगने की जरूरत नहीं। पहले चरण में कांग्रेस की हालत खराब है। दूसरे चरण में भाजपा का आना और 30% वाले कक्का का जाना तय है। मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस की हार तो पक्की कर ही दी है, वे यहां के 30 परसेंट वाले कक्का को विधायक तक बनाने नहीं जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए हैं। मुंगेली में विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से जो पत्रकार मित्र और राजनीतिक विश्लेषक आते हैं वो सीना तानकर कहते हैं शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) खुद हार रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि तीन दिसंबर के बाद जो भाजपा की सरकार बन रही है। मैं निमंत्रण देने आया हूं कि तीन दिसंबर के बाद भाजपा का शपथ तय है। भारत माता के जयकारे के साथ पीएम मोदी ने अपना उद्बोधन समाप्त किया। 45 मिनट तक पीएम मोदी ने भाषण दिया। अपने हर मिनट में मोदी ने जनता का दिल जीतने की कोशिश की।

‘पीएससी में पिछले दरवाजे से कितने का चयन’
मुंगेली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का दावा देने वाली सरकार ने जमकर शराब घर घर तक पहुंचाई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने करोड़ों रुपये का शराब घोटाला किया है। कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल पीएससी घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है। जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया। कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया। पीएससी में पिछले दरवाजे से कितने लोगों का चयन हुआ है। कांग्रेस के गणितबाजों को बताना चाहिए। नौजवानों के साथ जो छल हुआ है वह किसके इशारे पर हुआ। सीएम के करीबी नेताओं और करीबी अफसरों ने फर्जीवाड़ा किया। कई अधिकारी जेल में बंद हैं। करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना तय है।

‘महादेव के नाम पर करोड़ों कमाए और ऊपर दिए’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को मुर्ख बबाने का काम किया है। कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा कि गरीब आगे बढ़े। उन्हें धोखा देने और छलने का काम किया है। मोदी ने महादेव बैटिंग एप पर कहा, महादेव के नाम पर सट्टा का कारोबार हुआ। 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप है। छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये पकड़े गए। केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है।। कांग्रेस के गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को इसमें कितना पैसा मिला है। दिल्ली दरबार में कितना पैसा दिया है। सीएम और उनके करीबियों को कितना मिला। मोदी ने कहा कि चुनाव में एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने ऊपर कितने पैसे पहुंचाए है। यह सच भी सामने आना चाहिए। यहां तो इससे संबंधित ऑडियो भी वायरल हो रहा है। पीएससी का सच भी बाहर आना चाहिए। शराबबंदी के बजाय शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी। कांग्रेस ने 2000 करोड़ से अधिक का घोटाला किया। माता-बहनों से विश्वासघात किया। शराब घोटाले पर कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं।

‘मुझे गरीबों को मकान देने का सौभाग्य मिलेगा’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, गरीब का सपना होता है कि उसका अपना और पक्का घर हो। कच्चे मकान में जो आबादी होती है वह गरीबों की होती है। 2014 में जब मैं पीएम बना, तब चार करोड़ घर गरीबों को दिए। यह आंकड़ा बहुत बड़ा है। छत्तीसगढ़ में जब तक भाजपा थी सब ठीक होता था। मुझे खुशी है कि मैं यहां छत्तीसगढ़ से शुरू से जुड़ा हूं। संगठन में काम किया हूं। गांव, गली और मोहल्ले में गया हूं। 10 लाख से अधिक आवास भाजपा शासन में बने। कांग्रेस की सरकार आते ही देखा कि मोदी की योजना टाइट है, कमीशन संभव नहीं, तो रूकावट शुरू कर दी। अब कांग्रेस सरकार को हटाना तय कर लिया है। पहले चरण में सूफड़ा साफ हो गया है। मुझे व्यक्तिगत खुशी है, जैसे ही भाजपा की सरकार आएगी मुझे गरीबों का मकान देने का सौभाग्य मिलेगा। 18 लाख गरीबों को मकान देना पक्का कर लिया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here