26.1 C
Raipur
Wednesday, March 12, 2025

Breaking: छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः बीजापुर में 31 नक्सली मारे गए, दो जवान शहीद, दो घायल…

बीजापुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो जवानों के भी घायल होने की खबर है, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 31 हो गई है। मुठभेड़ बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर चल रही है। मौके से कई ऑटोमेटिक रायफल बरामद किए गए हैं। बता दें कि मार्च-2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की मियाद तय की गई है, इसलिए जवानों के चौतरफा दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं।

साल-2025 में 49 नक्सली मारे गए
बस्तर पुलिस के मुताबिक साल 2025 में नक्सल मोर्चे पर अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में बस्तर सहित पूरे राज्य में 49 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 33 नक्सली बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मारे गए हैं। विगत 32 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गए हैं। 20 और 21 जनवरी को गरियाबंद एनकाउंटर में कुल 16 नक्सली मारे गए। साल 2024 में कुल 219 नक्सलियों को मार गिराने में फोर्स को सफलता मिली थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here