26.3 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 15 घायल, 6 माओवादियों के मारे जाने का भी दावा

जगदलपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गोलीबारी में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, 15 जवान घायल हुए हैं। चार जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं मामूली रूप से घायल जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ स्थल के आसपास जवान अभी भी मौजूद हैं।

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि धुर नक्सल प्रभावित टेकुलगुडम क्षेत्र में नया पुलिस कैंप खोला गया है। जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे। इसी बीच नक्सलियों ने कैंप पर हमला बोल दिया। इसके बाद एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा बटालियन के जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। इस घटना में हमारे 3 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 15 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को चौपर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है। घायल होने के बाद भी जवान बहादुरी से लड़े। सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवान रावत ओमप्रकाश, मलकीत सिंह, टी मधु कुमार और अविनाश शर्मा को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज शुरू हो गया है।

आईजी सुंदरराज ने बताया कि कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं। इलाके में सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन उनके शवों को नक्सली ले जाने में कामयाब हो गए हैं। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है वह माओवादियों का मजबूत गढ़ माना जाता है। आईजी ने कहा कि कैंप खुलने से नक्सलियों में दहशत है। माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को जिस जगह पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है, उस क्षेत्र में सन 2021 में 23 जवान शहीद हो चुके हैं। यह इलाका काफी संवेदनशील है। यह नक्सलियों का कोर जोन एरिया भी कहलाता है। मंगलवार को जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घटना स्थल जगरगुंडा थाना इलाके में हुआ है। सीएम विष्णुदेव साय ने घायल जवानों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। वहीं 3 जवानों की शहादत को नमन किया है।

मुठभेड़ में शहीद हुए जवान

  • रक्षक देवन सी., 201 कोबरा
  • आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
  • आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ

मुठभेड़ में घायल हुए जवान

  • लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
  • राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1
  • खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
  • अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
  • हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
  • मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
  • गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
  • मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
  • विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
  • बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
  • टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
  • मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
  • अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
  • राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा
  • ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here