RAIPUR. NEWDELHI. न्यूजअप इंडिया.कॉम
केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड कर रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। इनमें छत्तीसगढ़ के भिलाई समेत 5 रेलवे स्टेशन शामिल है। इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे हैं। मालगाड़ियों के लिए अलग से विशेष ट्रैक बनाया जा रहा है। हम मालगाड़ियों के अलग से स्पेशल पटरियां बिछा रहे हैं। देश में पहली बुलेट ट्रेन का काम भी चल रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है। उत्तर में चिनाब ब्रिज जैसे निर्माण से लोग हैरान हैं। पूर्व में असम की बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई में समुंदर पर बना अटल सेतु नजर आएगा। दक्षिण में पाम्बन ब्रिज अपनी तरह का पहला ब्रिज है। PM मोदी ने कहा कि भारत ट्रेनों को भी आधुनिक कर रहा है। वंदे भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है। देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों का हुआ उद्घाटन
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे।वहीं रायपुर के उरकुरा में राज्यपाल रमेन डेका, भिलाई में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भानुप्रतापपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव, डोंगरगढ़ में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की मौजूदगी में उद्घाटन हुआ। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के तमाम स्टेशनों को एक अलग रूप देने की कोशिश की जा रही है। इन स्टेशनों को अलग-अलग थीम पर बनाया गया है। इनमें आर्ट और कल्चर के साथ ही वाइल्ड लाइफ की झलक भी देखी जा सकती है।
क्यों खास है अमृत स्टेशन यह भी जानिए
भारतीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इन रेलवे स्टेशनों को नया युग बताया जा रहा है। इस योजना का मकसद स्टेशनों को साफ सुथरा बनाना, आरामदायक बनाना और लोगों के लिए तमाम तरह की चीजों के इस्तेमाल को आसान बनाना है। इसमें काफी आकर्षक एंट्री और एग्जिट गेट बनाए गए हैं। साथ ही यात्रियों के लिए आरामदायक वेटिंग रूम, साफ सुथरे वॉशरूम और प्लेटफॉर्म को पूरी तरह कवर किया गया है। इसके अलावा लोगों के लिए स्टेशनों में लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही मुफ्त वाई-फाई जैसी सुविधाओं के साथ तमाम तरह के साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।
स्टेशनों का डिजाइन में राज्य की संस्कृति
इन अमृत स्टेशनों पर एक स्टेशन एक प्रोडक्ट योजना के तहत लोकल चीजों को बेचा जाएगा। साथ ही स्टेशनों के बाहर हरियाली भी नजर आएगी। स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, सुंदर लैंडस्कैप, रूफ प्लाजा, कियोस्क, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का स्थान आदि बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्टेशनों तक आसानी से पहुंचने के लिए सड़कों को चौड़ा करना, बिना काम के स्ट्रक्चर को हटाना, पैदल यात्री मार्ग बनाना और पार्किंग सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना में तैयार किए गए स्टेशनों का डिजाइन राज्य की संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित है।