रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिलासपुर से रायपुर तक तक ट्रेन में सफर किया। वह एस-1 के 68 नंबर सीट पर बैठे थे। इस दौरान पैसेंजर्स से उन्होंने बात की। उनकी समस्या और छत्तीसगढ़ सरकार के कामों के बारे में जाना। राहुल ने ट्रेन में मौजूद महिला हॉकी खिलाड़ियों से बात की। उनकी ट्रेनिंग और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। राहुल गांधी स्लीपर कोच में 110 किलोमीटर का सफर तय कर बिलासपुर से रायपुर पहुंचे। इस तक ट्रेन में सफर करने को लेकर यात्री यकीन ही नहीं कर रहे थे कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं।
राहुल गांधी बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए। वे शाम करीब पौने छह बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं। राहुल गांधी ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह सफर किया और घूम-घूमकर लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने एक छात्रा की कॉपी पर चित्र बनाने की कोशिश भी की। उन्होंने छात्रों को चॉकलेट और चिप्स भी खरीद कर दी। बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले ट्रक में भी सफर कर चुके हैं। दो दिन पहले उन्होंने कुली की तरह सामान भी उठाया था। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के ट्रेन से आने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इन दिनों ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। रेलवे द्वारा लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।
पहले ट्रेन से जाने वाले थे बिलासपुर
बता दें कि राहुल गांधी का रायपुर से बिलासपुर जाने का भी सफर ट्रेन से तय था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें ट्रेनों की लेटलतीफी और बहुत सारे ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने ट्रेन से बिलासपुर जाने का सफर रद्द कर दिया था। राहुल गांधी ने ट्रेन में मौजूद महिला खिलाड़ी से पूछा की आप कौन सा खेल खेलते हैं तब खिलाड़ी ने बताया कि मैं हॉकी खेलती हूं। राहुल गांधी ने पूछा कि कौन सी पोजिशन पर खेलती हैं। तब खिलाड़ी ने कहा कि मैं सेंट्रल पोजिशन में खेलती हूं। ट्रेन में राहुल गांधी ने कई यात्रियों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। राहुल गांधी ने जिस खिलाड़ी से बात की वह राजनांदगांव की बताई जा रही है।