ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चम्बल इलाके में तेज बरसात ने रेलवे यातायात को बाधित कर दिया है। हेतमपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पटरियों के नीचे से मिट्टी बह जाने के चलते ग्वालियर और आगरा ट्रैक पर सुबह से ट्रेनों की आवाजाही ठप्प है। नई दिल्ली से ग्वालियर की तरफ आने वाली राजधानी और भोपाल की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को धौलपुर स्टेशन पर रोका गया है। ट्रैक के नीचे पत्थर और मिट्टी डालकर रेलवे लाइन बहाल करने अमला लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक में यह दिक्कत बरसात के कारण हुई है। दरअसल, बीती रात से तेज बारिश हो रही है। चम्बल नदी से लगे हेतमपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पटरियों के नीचे की मिट्टी और गिट्टी पानी में बह गई। सूचना पर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली की तरफ से आने वाले अप ट्रैक का ट्रैफिक रोक दिया है। राजधानी और फिर भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को तत्काल धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। ग्वालियर में भी कुछ गाड़ियां रोकी गई हैं।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी फंसे
आगरा से ग्वालियर के बीच रेलवे ट्रैक ठप्प होने के चलते भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी बीच में अटके हुए है। दरअसल उन्हें आज भिण्ड जिले के मेहगांव में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होना है। उन्हें 11.30 बजे वहां पहुंचना था। वे सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर के लिए निकले, लेकिन रेल लाइन क्षतिग्रस्त होने से फंस गए है। वहीं ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से हजारों रेल यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है।