रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल ने साय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वह प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री थे। बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में बृजमोहन शामिल होने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके इस्तीफे के बाद कैबिनेट ने उन्हें विदाई भी दी। दो दिन पहले ही उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दिया था। बृजमोहन के इस्तीफा के बाद संसदीय कार्यमंत्री के नाम को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
बता दें कि आठ बार रायपुर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के घर जाकर अपना इस्ताफा उन्हें सौंपा था। इस दौरान उनके साथ अनेक विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। अब बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रामविचार नेताम को संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है।
मेरे लिए यह एक भावुक क्षण
विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि मेरे लिए यह एक भावुक क्षण है और मैंने बड़े भावुक मन से इस्तीफा दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे देश के सदन में सांसद के रूप में भेजा है। सांसद बनने के बाद विधानसभा से मैंने इस्तीफा दिया है। मैं मेरे समर्थकों को कहना चाहता हूं कि, मैं पहले की तरह आपका मोहन बना रहूंगा। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि छह महीने तक मंत्री रह सकता हूं।