22.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

राजीव युवा मितान योजनाः राज्य शासन ने मांगा हिसाब, सचिव ने 10 जुलाई तक अफसरों को रिपोर्ट देने कहा, 4 जिलों के सहायक संचालक और खेल अधिकारी को नोटिस

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता ने सभी जिलों के खेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक संचालनालय में ली। पूर्व की भूपेश बघेल सरकार की फ्लैगशिप योजना राजीव युवा मितान क्लबों द्वारा पूर्व वर्षों में व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, बिल व्हाउचर्स की ऑडिट और शेष राशि को शासन के खजाने में तत्काल जमा के निर्देश दिए हैं। सचिव ने 10 जुलाई तक सभी जिलों को अनिवार्यतः कार्यवाही करने कहा है। वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले 4 अफसरों को नोटिस भी जारी किया है।

सहायक संचालक बस्तर तथा प्रभारी खेल अधिकारी जशपुर को अनुपस्थिति और जिले की प्रगति की जानकारी नहीं देने के कारण स्पष्टीकरण देने और सहायक संचालक राजनांदगांव, दुर्ग और रायगढ़ को कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण 7 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया। कार्यों में लापरवाही बरतने और निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के साथ ही विष्णुदेव साय की सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए जा रहे राजीव युवा मितान क्लबों के 13 हजार से ज्यादा खाते सीज कर दिए थे। क्लबों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के लिए तीन साल में 132 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राशि की समीक्षा
सचिव हिम शिखर गुप्ता ने पूर्ववर्ती योजना छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के पुरस्कार वितरण के लिए जिलों को पूर्व में वितरित राशि की समीक्षा भी की। विभिन्न जिलों में विभागीय कार्यों की प्रगति धीमी होने के कारण उन जिलों में प्रभारी बदलने के लिए संबंधित कलेक्टर्स को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय और प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में 5 एकड़ से लेकर 20 एकड़ तक की भूमि खेल मैदान एवं खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 15 दिन का लक्ष्य जिला खेल अधिकारियों को दिया गया है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग में होगी भर्ती
भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनांतर्गत जिला बिलासपुर, बलौदाबाजार और रायपुर के खेल अधिकारी को शीघ्रातिशीघ्र भारत सरकार द्वारा वांछित तीन बिन्दुओं की जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है, ताकि भारत सरकार से खेलों के लिए फंड मिल सके। आगामी 29 अगस्त हो आयोजित होने वाले राज्य खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया। खेल संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here