CSPGCL Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) में अप्रेंटिस की वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती के लिए 11 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन शुरू हो गई है। वहीं आवेदन फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.cspdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी की इस वैकेंसी के जरिए स्नातक, डिप्लोमा और स्नातक (जनरल ब्रांच) में अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। फॉर्म को फिलअप करने के बाद उसे ऑफलाइन दिए गए पते पर सरकारी डाक से भेज सकते हैं। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को साफ-साफ अक्षरों में लिखें। अपने प्रमाणपत्रों की कॉपी को भी इनक्लोज करें। चयनित लोगों को अप्रेंटिशिप के दौरान स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
पद का नाम और रिक्तियां
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 65
- डिप्लोमा अप्रेंटिस- 55
- ग्रेजुएट (जनरल ब्रांच)- 20
शैक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप के लिए राज्य के तकनीकी बोर्ड/मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। https://www.cspdcl.co.in/cseb/frmViewRecruitment.aspx