झुंझुनू. न्यूजअप इंडिया
राजस्थान के झुंझुनू जिले के सोती गांव में एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन सामने आया है. इस बार मामला किसी बच्चे का नहीं, बल्कि एक बिल्ली का था। श्री बालाजी मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं में 120 फीट गहराई में बिल्ली गिर गई थी. खबर मिलते ही गांव के युवाओं ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया और बिल्ली को बचा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन एक दो दिन नहीं बल्कि 5 दिन चला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की अब पूरे देश में चर्चा हो रही है।
इंसानों का रेस्क्यू करते तो प्रशासन को कई बार देखा, लेकिन कुए में गिरी बिल्ली का रेस्क्यू करते लोगों ने पहली बार करते देखा तो सब अचम्भे में पड़ गए। रेस्क्यू एक दो दिन नही बल्कि 5 दिन चला। दरअसल, एक बिल्ली अचानक से कुए में गिर गई। जब बिल्ली की कुए में गिरने के बाद लगातार चिल्लाने की आवाज आई तो हर कोई सकते में आ गया। लोगों ने मामले की जानकारी ग्रामीणों और सरपंच को दी। इसके बाद पूरा प्रशासन रेस्क्यू करने में जुट गया।
बिल्ली को बचाने के लिए युवा 120 फिट गहरे कुएं में उतर गए। 5 दिन तक बिल्ली बचाने का रेस्क्यू चला और बिल्ली को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। बिल्ली को बाहर निकालने के बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच पड़ताल की। इस दौरान बिल्ली स्वस्थ मिली। वैसे तो राजस्थान में आए दिन बच्चों के बोरवेल के गड्ढे में गिरने के मामले सामने आते हैं। कई बार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल गया। तो अनेकों बार मासूम बच्चों ने अपनी जान गवाही। लेकिन इस बार राजस्थान में एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन का मामला सामने आया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन किसी बच्चे का नहीं है बल्कि एक बिल्ली का है।
ग्रामीणों ने बताया की बालाजी मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं में बिल्ली के गिरने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिशें शुरू की। बिल्ली के लिए कुएं में भोजन और पानी डाले गए। ताकि बिल्ली जीवित रह सके, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण युवा उसे निकालने में असफल रहे। इस पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्राणी मित्र सेवा समिति को दी।
समिति के प्रमुख डॉ. अनिल खीचड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के सदस्य रस्सियों और जाल की मदद से कुएं में उतरे व उनकी मदद से तीन घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जैसे ही बिल्ली बाहर आई। ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली और खुशी जाहिर की। रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा अब सोशल मीडिया पर होने लगी है। सोशल मीडिया पर गांव के युवाओं के इस पहल और प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है।