रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवान दिनेश चंद्र को खुद की सर्विस राइफल से गोली लग गई। इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई है। सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से आरपीएफ की टीम निकली थी। रायपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान जवान की राइफल से मिस फायर हो गया। वहीं इस घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री भी घायल हुआ है, जिसे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ घटना की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के उसलापुर से रायपुर तक उप निरीक्षक एसडी घोष 4 आरपीएफ जवानों को लीड कर रहे थे। रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 6 बजे आरपीएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक से कोच नंबर S-2 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई, जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लगी। ऊपर बर्थ में नवरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश और साइड में उसके पिता सोए हुए थे। गोली चलने की आवाज से वे दोनों उठे तो देखा कि मोहम्मद दानिश के पेट में भी गोली लगी है। जवान दिनेश चंद और यात्री मोहम्मद दानिश दोनों को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ट्रेन का कोच सील, RPF कर रही जांच
मिली जानकारी के मुताबिक जवान दिनेश चंद्र, निवासी राजस्थान की रामकृष्ण केयर हास्पिटल में मौत हो गई। वहीं नौवरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। गोली गलती से चलने या हैंडलिंग में किसी तरह की लापरवाही होने की बात प्रारंभित तौर पर सामने आ रही है। सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन पहुंच चुकी है, जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे को आरपीएफ ने बंद कर दिया है। गोलीकांड की जांच जारी। दोनों के पेट में गोली आखिर कैसे लगी। ऐसे कई सवाल है, जिसकी RPF जांच कर रही है।