36.9 C
Raipur
Thursday, April 3, 2025

धमतरी में 20 लाख रुपये की लूट, स्कॉर्पियों में भाग रहे नकाबपोशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में एक कार सवार को कट्टा दिखाकर 20 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। तीनों आरोपी स्कॉर्पियों में सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियों से रायपुर की तरफ भागे थे। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमतरी क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में रायपुर रवाना हुई और पकड़ लिया।

इधर घटना का पाइंट रायपुर क्राइम ब्रांच को भी मिल गया था, जिसके बाद धमतरी और रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने स्कॉर्पियों का लोकेशन पता करते हुए उसका पीछा किया। पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी राजनांदगांव की ओर जा रही है। इसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव पुलिस को भी इसकी सूचना दी। देर शाम को पुलिस ने स्कॉर्पियों को राजनांदगांव के पास घेराबंदी कर पकड़ा लिया। स्कॉर्पियों में तीन नकाबपोश सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। लूट की इस साजिश में व्यापारी का ही ड्राइवर भी शामिल था।

प्रार्थी और लुटेरे सभी राजनांदगांव के निवासी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति से लूटपाट हुई है उसका नाम पुरुषोत्तम साहू बताया जा रहा है, जो राजनांदगांव का व्यापारी है। वह अपनी कार सीजी-08, एयू 4942 से धमतरी में एक व्यापारी को पैसे देने जा रहा था। दोपहर करीब 2 से ढाई बजे के आसपास जैसे ही उसकी कार ग्राम पोटियाडीह चौक के पास पहुंची, तभी अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने कार को पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर लगने के बाद जैसे ही व्यापारी ने कार रोकी, स्कॉर्पियों में सवार ही व्यापारी ने कार रोकी, स्कॉर्पियों में सवार नकाबपोश लुटेरों ने नीचे उतरकर व्यापारी की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने कट्टा दिखाकर उसके पास रखे नकद 20 लाख रुपये लूट लिए।

हाईवे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी अपनी गाड़ी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस को पता चला कि आरोपी कार से रायपुर की ओर भागे हैं। इधर रायपुर क्राइम ब्रांच को भी इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दोनों जिलों के क्राइम ब्रांच की टीम स्कॉर्पियों का पता लगाते हुए उसकी लोकेशन का पता किया। पुलिस ने हाईवे के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और महज 10 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस शानदार ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने किया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here