रायपुर. न्यूजअप इंडिया। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के 44 अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), ब्लाक शिक्षा अधिकारी (BEO) और प्राचार्यों को इधर से उधर किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। कई प्राचार्य को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।


