RAIPUR. newsupindia.com
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बलरामपुर से भाजपा नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। सिद्धनाथ वर्तमान समय में जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने पार्टी से बागी होकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था। इसी मामले को लेकर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। सिद्धनाथ विधायक और संसदीय सचिव भी रह चुके हैं।
बता दें कि बलरामपुर से जिला पंचायत सदस्य सिद्धनाथ सिंह पैकरा पूर्व में संसदीय सचिव और दो बार विधायक रह चुके हैं। सिद्धनाथ पैकरा की पत्नी सामरी से विधायक भी हैं। जिला पंचायत चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से बाहर करके बगावत करने वालों को बड़ा संदेश दिया है।
आपको बता दें कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने के बाद बागियों पर भाजपा एक-एक करके कार्यवाही कर रही है और इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। निकाय और पंचायत चुनाव को महीने बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा के भीतर बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से निष्कासित किया गया है।
इस संबंध में प्रदेश भाजपा कार्यालय द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। भाजपा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी पेश की थी। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को ही जीत मिली, जबकि पैकरा को हार का सामना करना पडा। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे। हार के बाद सिद्धनाथ पैकरा ने पार्टी के नेताओं और एक मंत्री पर टिप्पणी भी की थी।