29.1 C
Raipur
Friday, October 18, 2024

9 करोड़ की चांदी पुलिस ने पकड़ी, दिल्ली की फ्लाइट से पहुंची रायपुर, 51 कार्टून में रखी थी सिल्लियां, नहीं मिले वैध दस्तावेज…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान 928 किलो चांदी की सिल्लियां पकड़ी है। जब्त चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। फ्लाइट के जरिए इसे दिल्ली से रायपुर लाया गया है। पुलिस ने डीडी नगर निवासी आरोपी सन्नी कुमार सिंह को पकड़ा गया है। चांदी को एयरपोर्ट से सन्नी ठिकाने लगाने के लिए लेकर आ रहा था, तभी जांच के दौरान हत्थे चढ़ गया। जांच जीएसटी विभाग को सौंप दी गई है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रि पर्व के मद्देनजर थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जय स्तंभ चौक के पास एक अशोक ले-लैंड वाहन को जांच के लिए रोका गया। टीम के सदस्यों ने वाहन में लोड 51 कार्टूनों में चांदी (कुल वजन लगभग 928 किलोग्राम) होना पाया गया। चांदी के संबंध में पूछताछ करने और वैध दस्तावेज की मांग करने पर कागजात असंतुष्टीजनक नजर आए।

पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया और इसकी सूचना जीएसटी विभाग को दी गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चांदी को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है। ऐसी आशंका है कि यह चांदी छत्तीसगढ़ के किसी बड़े सराफा कारोबारी के पास कच्चे में खपाने के लिए आई थी। इसके बाद उसे दिवाली त्योहार में बेचा जाना था। इससे पहले टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। साथ ही जीएसटी विभाग भी इस मामले की जांच कर रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here