27.1 C
Raipur
Friday, October 17, 2025

सांपों ने किया पलायनः सांप फर्जी था की आदमी फर्जी… छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने क्यों कहा ऐसा… और मंत्री ने क्या दिया जवाब…

RAIPUR. newsupindia.com
छत्तीसगढ़ में सर्पदंश से होने वाली मौतों पर मुआवजे के नाम पर अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है। सदन में भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा लगाए गए आरोप पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच की घोषणा की है। विधायक सुशांत शुक्ला ने विभाग की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर कहा कि सर्पलोक कहे जाने वाले जशपुर में 96 लोगों की सर्पदंश से मौत हुई, जबकि बिलासपुर में 431 लोगों की मौत हो जाती है, जो संभव नहीं… मुआवजे में करोड़ों की गड़बड़ी हुई है। भारी फर्जीवाड़ा किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने आसंदी से कहा कि सांप फर्जी था कि आदमी फर्जी था…। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पहली बार ये जानकारी में आया है। ऐसा है तो विधायक जानकारी दें, इसकी जांच कराई जाएगी। सुशांत शुक्ला ने कहा कि पहले जांच हुई है क्या? जबकि पहले भी शिकायत हुई है। राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हुआ है. इसकी सचिव स्तर के अधिकारी से जांच करायेंगे क्या?

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुझे शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच और कार्रवाई दोनों होगी। इसके साथ ही मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि बिलासपुर में सर्पदंश से 431 मौत की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी मिलने पर संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। सर्पदंश के मुआवजा मामले में बिलासपुर के साथ प्रदेश के दूसरे जिलों में मुआवजा प्रकरण में गड़बड़ी की बातें भी सामने आ रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here