रायपुर. न्यूजअप इंडिया। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के पहले वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य वन सेवा के सहायक वन संरक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। वन विभाग के कई कर्मियों को प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाया गया है। वहीं बड़ी संख्या में वन क्षेत्रपालों को इधर से उधर किया गया है। महानदी भवन मंत्रालय के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र सिंह भारद्वाज के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है।




