29.7 C
Raipur
Saturday, April 26, 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत, CM विष्णुदेव साय ने जताया शोक…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी को भी गोली लगी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कारोबारी दिनेश मिरानिया पत्नी, बच्चों के साथ जम्मू- कश्मीर घूमने गए थे। दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी हैं। दिनेश की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए कलेक्टर और एसपी को परिवार को हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं। दिनेश की डेडबाडी श्रीनगर से दिल्ली होते हुए रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट लाया जाएगा।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। हमले में 26 लोगों मारे गए हैं। इस हमले में रायपुर का एक कारोबारी भी मारा गया। पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों के साथ उनके परिजनों को गृह नगर तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष विमानों की व्यवस्था की है। दिवंगतों के शवों को लेकर विमान श्रीनगर से लेकर नई दिल्ली पहुंचेगा, जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमानों के जरिए शवों को गृह नगर के नजदीकी हवाई अड्डे तक भेजा जाएगा। दिनेश मिरानिया (अग्रवाल) का शव दोपहर 11.45 बजे श्रीनगर से फ्लाइट 6E 2356/ 6E 5138 श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली से शव को रायपुर लाया जाएगा। शव के साथ दिवंगत की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल विमान से रायपुर आएंगे। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने कारोबारी की मौत पर शोक जताया है।

परिवार के साथ गए थे पहलगाम
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए हुए थे। एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए वह परिवार के साथ पहलगाम गए थे। परिवार के साथ वह पलगाम में तभी आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी। उन्हें गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कारोबारी की मौत की सूचना के बाद रायपुर में शोक है। उनके घर के बाहर परिजनों की भीड़ है।

राजस्व मंत्री पहुंचे कारोबारी के घर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी लाल उमेद सिंह और रायपुर निगम आयुक्त विश्वदीप उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी परिजनों से मिलने उनके समता कॉलोनी स्थित निवास गए। प्रशासनिक अफसरों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कारोबारी दिनेश मिरानिया की डेड बॉडी को रायपुर लाने के लिए जम्मू-कश्मीर के अफसरों से संपर्क किया गया है। दिनेश का शव प्लेन से पहले दिल्ली आएगा उसके बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट लाया जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here